चेन्नई: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास की छात्रा फातिमा लतीफ के आत्महत्या के मामले में संस्थान के दो छात्रों ने सोमवार को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ शिक्षकों के आचरण के खिलाफ आंतरिक जांच की मांग की.
Chennai: Two IIT-Madras students sit on fast demanding fair investigation into suicide of IIT Madras student Fathima Latheef pic.twitter.com/9uFqu0Jhdo
— ANI (@ANI) November 18, 2019
गौरलतब है कि मानविकी में प्रथम वर्ष की छात्रा फातिमा लतीफ ने नौ नवंबर को छात्रावास में आत्महत्या कर ली थी. छात्रा के परिवार ने आईआईटी-मद्रास के संकाय के एक वरिष्ठ सदस्य पर उसे आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. जांच केंद्रीय अपराध शाखा को सौंप दी गई है.
मानविकी के अंतिम वर्ष के छात्र अजहर मोइदीन और इसी विषय में पीएचडी कर रहे जस्टिन जोसेफ ने हाथ में तख्तियां लिए ‘भूख हड़ताल’ शुरू की और आंतरिक जांच, निष्पक्ष और बिना पूर्वाग्रह के जांच और शिकायत निवारण समिति का गठन करने की भी मांग की.
अजहर ने कहा, ‘हमारी प्रमुख मांग संकाय सदस्य के आचरण के खिलाफ आंतरिक जांच करना है. फतिमा के परिवार ने भी आईआईटी के निदेशक को लिखे पत्र में संकाय सदस्यों के आचरण को लेकर आंतरिक जांच की मांग की है और हम उनकी मांगों का समर्थन कर रहे हैं. इसके साथ ही अन्य मांगें भी हैं.’
प्रबंधन के उन्हें बातचीत के लिए बुलाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘उन्होंने हमसे मिलने की इच्छा जाहिर की है…. उनके समय तय करने के बाद हम उनसे मुलाकात करेंगे.’
विपक्षी पार्टियों ने भी सरकार पर दबाव बढ़ाया है. छात्रा के पिता ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और राज्य पुलिस प्रमुख से मुलाकात भी की थी.
वहीं आईआईटी-एम ने कहा है कि वह पुलिस जांच में पूर्ण सहयोग करेंगे और सभी संबंधितों पक्षों से अपील की कि वे संस्थान के बारे में कोई अफवाह न फैलाएं और जांच पूरी होने दें.
इस बीच, पुलिस से जुड़े सूत्रों ने संकेत दिया कि मामले में पूछताछ जारी है लेकिन इस पर विस्तृत जानकारी नहीं दी.
भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों ने संस्थान के अंदर छात्रों के समक्ष पेश होने वाली परेशानियों पर एक आंतरिक सर्वेक्षण कराने की अपील भी की है, जिसकी छात्र परिषद में सर्वसम्मति से पारित एक प्रस्ताव में मांग की गई थी.
उसने एक बयान में कहा, ‘प्रशासन के हमारी सभी मांगें जल्द से जल्द पूरी करने का ‘ई-मेल’ सभी छात्रों को भेजने के बाद ही हम भूख हड़ताल खत्म करेंगे.’