चेन्नई, 29 जनवरी (भाषा) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास के प्रबंधन अध्ययन विभाग ने अपने दो वर्षीय पूर्णकालिक एमबीए पाठ्यक्रम के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आठ फरवरी तक बढ़ा दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पहले आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी थी, लेकिन नए स्नातकों और अनुभवी पेशेवरों सहित अधिक अभ्यार्थियों को मौका देने के लिए समय सीमा बढ़ाई गई है।
संस्थान द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इस पाठ्यक्रम में भारतीय नागरिकों का प्रवेश कैट 2025 के अंकों के आधार पर जबकि विदेशी नागरिकों का प्रवेश जीमैट अंकों के आधार पर होगा।
बयान के मुताबिक इस पाठ्यक्रम में 100 प्रतिशत प्लेसमेंट का रिकॉर्ड हासिल हुआ है, जिसमें उच्चतम वेतन पैकेज 35.5 लाख रुपये प्रति वर्ष तक पहुंच गया है।
विभागाध्यक्ष प्रोफेसर साजी के मैथ्यू ने कहा कि यह कार्यक्रम शैक्षिक पृष्ठभूमि, उद्योग अनुभव, क्षेत्र और लिंग के आधार पर विविधता को बढ़ावा देता है। उन्होंने बताया कि विभाग 2001 में अपनी स्थापना के बाद से ही प्रबंधन पेशेवरों को प्रशिक्षित कर रहा है।
बयान के मुताबिक आवेदन के लिए किसी भी विषय में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक डिग्री होनी चाहिए, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए अर्हता 55 प्रतिशत है। स्नातक कर रहे अंतिम वर्ष के छात्र भी अनंतिम प्रवेश के लिए इस पाठ्यक्रम में आवेदन कर सकते हैं।
भाषा तान्या धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
