बेंगलुरु, 26 फरवरी (भाषा) भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) ने बुधवार को कहा कि एक मार्च को आयोजित होने वाले ‘ओपन डे’ के अवसर पर आगंतुक परिसर का दौरा कर सकेंगे।
‘ओपन डे’ का आयोजन आमतौर पर संस्थान के संस्थापक जे एन टाटा की जयंती के साथ-साथ राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में किया जाता है। इस दिन, परिसर आम जनता के लिए सुबह नौ बजे से शाम 5.30 बजे तक खुला रहता है।
आईआईएससी ने एक विज्ञप्ति में कहा, “ सभी को परिसर का भ्रमण करने तथा रोमांचक प्रस्तुतियों, प्रदर्शनियों व प्रयोगों का अनुभव करने के लिए आमंत्रित किया जाता है।”
इसमें कहा गया है कि ‘ओपन डे’ पर संस्थान के छात्र और शोधकर्ता अपने काम के साथ-साथ विज्ञान और इंजीनियरिंग में नई और रोमांचक प्रगति को भी आगंतुकों के समक्ष प्रदर्शित करेंगे।
विज्ञप्ति के मुताबिक, परिसर में विभागों और केंद्रों पर लोकप्रिय व्याख्यान, पैनल चर्चा और प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। ‘ओपन डे’ में प्रवेश निःशुल्क है।
भाषा नोमान पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.