scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमएजुकेशन18 अक्टूबर को होगी IIMC की प्रवेश परीक्षा, 23 सितंबर तक भरे जा सकते हैं नए फॉर्म

18 अक्टूबर को होगी IIMC की प्रवेश परीक्षा, 23 सितंबर तक भरे जा सकते हैं नए फॉर्म

नए आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 सिंतबर है. जिन छात्रों ने पहले ही फॉर्म भर रखे हैं उन्हें नए आवेदन नहीं करने होंगे. विस्तृत जानकारी के लिए आईआईएमसी की वेबसाइट पर प्रोस्पेक्टस मौजूद है.

Text Size:

नई दिल्ली: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत आने वाले भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) ने अपनी प्रवेश परीक्षाओं की तारीख़ का एलान कर दिया है. ये परीक्षाएं 18 अक्टूबर को होंगी और इन्हें करवाने का ज़िम्मा नेशनल टेस्टिंग एजेसीं (एनटीए) का होगा.

दिप्रिंट ने सबसे पहले ये जानकारी दी थी कि 2020-2021 के सत्र के लिए नंबर और इंटरव्यू आधारित एडमिशन की जगह आईआईएमसी में प्रवेश परीक्षा और इंटरव्यू आधारित एडमिशन होगा. संस्थान द्वारा जारी किए गए ताज़ा नोटिस में लिखा है, ‘इस परीक्षा के लिए जो छात्र आवेदन करना चाहते हैं वो कर सकते हैं.’

नए आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ 23 सिंतबर है. जिन छात्रों ने पहले ही फ़ॉर्म भर रखे हैं उन्हें नए आवेदन नहीं करने होंगे. बाकी की विस्तृत जानकारी के लिए आईआईएमसी की वेबसाइट पर प्रोस्पेक्टस मौजूद है. संस्थान में भारतीय भाषा विभाग के प्रमुख आंनद प्रधान ने दिप्रिंट से कहा, ‘ये पहली बार हो रहा है जब ये परीक्षाएं एनटीए लेगा. इसके पहले आईआईएमसी ख़ुद ये परीक्षाएं करवाता आया है.


यह भी पढ़ें : शिक्षा नीति को लागू करने से जुड़े 15 लाख सुझाव मिले, 2022 तक तैयार होगा नैशनल करिकुलम फ्रेमवर्क: पीएम मोदी


सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने दिप्रिंट को 29 अगस्त को जानकारी दी थी कि आईआईएसी प्रशासन को नंबर और प्रवेश आधारित परीक्षा के फ़ैसले पर फ़िर से ग़ौर करने को कहा गया है. इसके बाद संस्थान ने 3 सिंतबर को फ़ैसला किया कि वो प्रवेश परीक्षा लेगा.

ये परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से होंगी. ऐसे में जो छात्र जिस शहर में है वहीं से परीक्षा देने में सक्षम होगा. किसी बदलाव की स्थिति में ऐसे अभ्यर्थियों को इत्तेला किया जाएगा. जिन्होंने पहले से फॉर्म भर रखा है. जो छात्र इस साल परीक्षा नहीं देना चाहते वो संस्थान को academiciimc1965@gmail.com मेल भेज कर 18 सिंतबर तक जानकारी दे सकते हैं. ऐसे छात्रों की एप्लिकेशन फ़ीस लौटा दी जाएगी.

अक्सर संस्थान में अगस्त के पहले हफ़्ते से पढ़ाई शुरू हो जाती थी. लेकिन कोरोना महामारी की मार की वजह से इस साल का सत्र नवंबर के दूसरे हफ़्ते से शुरू होने की संभवना है. यहां कराए जाने वाला डिप्लोमा नौ महीने में पूरा होता है.

share & View comments