scorecardresearch
शुक्रवार, 16 मई, 2025
होमदेशआईआईएमसी जन संचार और पत्रकारिता में पीएचडी की पढ़ाई शुरू करेगा

आईआईएमसी जन संचार और पत्रकारिता में पीएचडी की पढ़ाई शुरू करेगा

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) भारतीय जन संचार संस्थान (आईआईएमसी) आगामी अकादमिक वर्ष से जन संचार और पत्रकारिता में पीएचडी की पढ़ाई शुरू करेगा।

आईआईएमसी की कुलपति अनुपमा भटनागर ने कहा, ‘‘हमने पीएचडी कार्यक्रम के लिए नियमों को अधिसूचित कर दिया है और हम आगामी शैक्षणिक वर्ष से इस कार्यक्रम को शुरू करने वाले हैं। यह एक बड़ी जिम्मेदारी है और हम इसके लिए तैयार हैं।’’

आईआईएमसी के कुलसचिव निमिष रुस्तगी ने कहा, ‘‘आईआईएमसी मीडिया, पत्रकारिता और संचार क्षेत्र में शोध में अग्रणी बनना चाहता है। इस क्षेत्र में वैज्ञानिक अध्ययन को बढ़ावा देने की आवश्यकता है और हम इसमें भूमिका निभाने के लिए उत्सुक हैं।’’

रुस्तगी ने कहा कि प्रवेश प्रक्रिया का विवरण उचित समय पर घोषित किया जाएगा।

वर्ष 1965 में स्थापित आईआईएमसी ने अपनी शैक्षणिक गतिविधियों का विस्तार किया है तथा अब तेजी से बढ़ते मीडिया और संचार उद्योग की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कई विशेष पाठ्यक्रम संचालित करता है।

भाषा सुभाष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments