कोलकाता, 18 फरवरी (भाषा) भारतीय प्रबंधन संस्थान, कलकत्ता ने सरकार के मानव संसाधन प्रबंधन व्यवहार को बेहतर करने के लक्ष्य से ज्ञान साझेदारी के लिए क्षमता निर्माण आयोग, भारत सरकार के साथ एक ‘‘इरादा पत्र’’ (स्टेटमेंट ऑफ इन्टेन्ट….एसओआई) पर हस्ताक्षर किये हैं। संस्थान ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान के अनुसार, इरादा पत्र पर आईआईएम, कलकत्ता के निदेशक प्रो. उत्तम कुमार सरकार और क्षमता निर्माण आयोग के सचिव हेमांग जानी ने 17 फरवरी को हस्ताक्षर किया।
संस्थान के डीन (अकादमिक) प्रो. भास्कर चक्रवर्ती ने ज्ञान साझेदारी के जरिए देश के नौकरशाहों को उनका कामकाज सिखाने के दायरे को व्यापक बनाने की इसकी कोशिशों को लेकर बधाई दी।
भाषा सुभाष मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.