scorecardresearch
Sunday, 28 September, 2025
होमदेशदिल्ली के IGI एयरपोर्ट, स्कूल और संस्थाओं को बम धमकी वाले ईमेल मिले

दिल्ली के IGI एयरपोर्ट, स्कूल और संस्थाओं को बम धमकी वाले ईमेल मिले

पुलिस ने कहा कि ईमेल में बताया गया कि बम स्कूल और एयरपोर्ट प्रशासन के आसपास लगाए गए हैं और 24 घंटे के भीतर कार्रवाई न करने पर खून का सैलाब होगा.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे, कई स्कूल और अन्य संस्थाओं को रविवार को बम धमकी वाले ईमेल मिले, पुलिस ने बताया.

दिल्ली पुलिस के अनुसार, “बम धमकी वाला ईमेल दिल्ली एयरपोर्ट, स्कूल और कई अन्य संस्थाओं को भेजा गया है. जांच जारी है.”

ईमेल में दावा किया गया कि स्कूल और हवाई अड्डे की व्यवस्थाओं के आसपास बम लगाए गए हैं और यदि अधिकारियों ने 24 घंटे के भीतर कार्रवाई नहीं की, तो “खून का सैलाब” होगा. ईमेल भेजने वाले ने खुद को “टेरेराइज़र 111” नामक आतंकी समूह का नेता बताया और धमकी भरे शब्दों में खुद का वर्णन किया.

पुलिस ने कहा कि ईमेल में बताया गया कि बम स्कूल और एयरपोर्ट प्रशासन के आसपास लगाए गए हैं और 24 घंटे के भीतर कार्रवाई न करने पर खून का सैलाब होगा.

उन्होंने बताया कि मामले की आगे जांच की जा रही है.

हाल के महीनों में शहर के शैक्षणिक संस्थानों में बम धमकियों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं.

लगभग 8 दिन पहले, दिल्ली के कई स्कूलों में, जिनमें DPS द्वारका, कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्याालय शामिल हैं, फोन कॉल के माध्यम से भी बम धमकियां मिली थीं. सुरक्षा के कारण छात्रों और कर्मचारियों को निकाल दिया गया और पुलिस टीमों व बम निवारण दस्तों को भेजा गया. DPS द्वारका ने “अनिवार्य परिस्थितियों” का हवाला देते हुए स्कूल बंद करने और उस दिन के लिए निर्धारित मिड-टर्म परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा की.

इसी तरह, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज को 9 सितंबर को ऐसा ही ईमेल मिला, जिसे नकली पाया गया. उसी दिन मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज और दिल्ली मुख्यमंत्री सचिवालय को भी बम धमकियां मिलीं. डीसीपी निधिन वल्सन के अनुसार, MAMC के डीन को भेजे ईमेल में विशेष विवरण नहीं थे, लेकिन जांच के लिए बम स्क्वॉड भेजा गया.


यह भी पढ़ें: भारत के कमर्शियल ट्रिब्यूनल्स में सुधार की जरूरत क्यों है—कम डोमेन एक्सपर्टीज़ वाले जज और सरकारी दबाव


 

share & View comments