scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशयदि आपने भाजपा को वोट दिया तो आप मुश्किल में फंस जायेंगे: केजरीवाल की मतदाताओं को चेतावनी

यदि आपने भाजपा को वोट दिया तो आप मुश्किल में फंस जायेंगे: केजरीवाल की मतदाताओं को चेतावनी

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी में जनसभा में लोगों से पांच फरवरी को विधानसभा चुनाव में ‘सोच-समझकर’ वोट डालने की अपील की।

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव निशान कमल का हवाला देते हुए मतदाताओं को ‘गलत बटन’ न दबाने की चेतावनी दी और आरोप लगाया कि यदि भाजपा सत्ता में आ जाती है, तो उन्हें वर्तमान में मिल रही सभी मुफ्त सुविधाएं बंद कर दी जाएंगी।

केजरीवाल ने लोगों से आप को वोट देने की अपील करते हुए कहा, ‘‘ अगर आप गलत बटन दबाते हैं (भाजपा के कमल के निशान का जिक्र करते हुए) तो आपके बच्चों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा। जब वे बड़े होंगे, तो वे आपको गलत पार्टी को वोट देने के लिए दोषी ठहराएंगे।’’

आप सुप्रीमो अपने भाषण के बीच अजान की आवाज सुनाई देने पर कुछ देर के लिए रूक गये।

फिर अपना भाषण चालू करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ दिल्ली में आम आदमी पार्टी चौबीसो घंटे बिजली उपलब्ध कराती है, जबकि भाजपा अपने शासित राज्यों में ऐसी सुविधाएं देने में विफल रही है। पांच फरवरी को गलत बटन न दबाएं, वरना जब तक आप घर पहुंचेंगे, बिजली चली जाएगी।’’

केजरीवाल ने भाजपा के घोषणापत्र का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘उनके मंत्री अनुराग ठाकुर ने घोषणा की है कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो मुफ्त शिक्षा बंद कर दी जाएगी। क्या आप ऐसा चाहते हैं? अगर आप गलत बटन दबाएंगे तो आपके बच्चों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा। उन्हें बचाने के लिए झाड़ू का बटन दबाएं।’’

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा की मोहल्ला क्लीनिक बंद करने, मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं समाप्त करने और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा बंद करने की योजना है।

उन्होंने लोगों से कहा, ‘‘कमल का बटन मत दबाएं, नहीं तो मुसीबत में पड़ जायेंगे। जहां भी भाजपा सत्ता में है, वहां स्थिति बहुत खराब है।’’

आप सुप्रीमो का पटपड़गंज और लक्ष्मीनगर में जनसभाएं हैं।

भाषा राजकुमार माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments