अहमदाबाद, नौ अप्रैल (भाषा) कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने बुधवार को कहा कि यदि आगे आने वाले विधानसभा चुनाव जीतने हैं तो ‘कट्टर कांग्रेसियों’ को आगे लाना होगा।
गोगोई ने यहां पार्टी के अधिवेशन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी के एक हालिया बयान का उल्लेख किया, जिसमें पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि उन लोगों को पार्टी से निकाल दिया जाएगा जिनका एक पैर कांग्रेस और दूसरा पैर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में होता है।
लोकसभा सदस्य ने कहा, ‘‘राहुल गांधी जी जब गुजरात दौरे पर आए थे, उन्होंने कहा था कि जिन लोगों का एक पैर कांग्रेस में और दूसरा किसी और पार्टी में है, उनकी पहचान कर उन्हें कांग्रेस से बाहर करना होगा।’’
उन्होंने इस बात पर जोर दिया, ‘‘अगर हमें आने वाले समय में विधानसभा चुनाव जीतने हैं तो ऐसे कट्टर कांग्रेसियों को आगे लाना होगा जो हर धमकी या लालच के बाद भी कांग्रेस से जुड़े हुए हैं।’’
लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता ने कहा, ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि अगर हम कट्टर कांग्रेसियों को आगे बढ़ाएंगे तो हर विधानसभा चुनाव में हमारी जीत दर्ज होगी।’’
भाषा हक सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.