पुणे, 16 नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए जारी चुनाव-प्रचार अभियान के दौरान उनकी पार्टी द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा नारा ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ एक हकीकत है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने चुनावी भाषणों में अक्सर इस नारे का इस्तेमाल किया है। जबकि भाजपा की राज्य ईकाई की नेता पंकजा मुंडे और अशोक चव्हाण ने कहा कि कथित सांप्रदायिक रंग वाला ऐसा संदेश महाराष्ट्र में उचित नहीं है।
तावड़े ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘बटेंगे तो कटेंगे हकीकत है।’’
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडित अलग-अलग हुए और नतीजा यह हुआ कि उन्हें काट दिया गया। जो चाहते हैं कि देश का विकास हो अगर खुद बंट जाएंगें तो दूसरों को फायदा होगा। इसलिए जातियों एवं समुदायों में मत बंटो और इसीलिए ‘एक है तो सुरक्षित हैं’ का नारा भी उतना ही महत्वपूर्ण है।’’
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को चुनाव होंगे और मतों की गिनती 23 नंवबर को की जाएगी।
भाषा प्रीति शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.