scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशभाजपा के 18 विधायकों का निलंबन रद्द नहीं हुआ तो सदन नहीं चलने देंगे: कर्नाटक भाजपा

भाजपा के 18 विधायकों का निलंबन रद्द नहीं हुआ तो सदन नहीं चलने देंगे: कर्नाटक भाजपा

Text Size:

बेंगलुरु, 24 मार्च (भाषा) कर्नाटक में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को सत्तारूढ़ कांग्रेस को चेतावनी दी कि अगर उसके 18 विधायकों का निलंबन वापस नहीं लिया गया तो पार्टी विधानसभा की कार्यवाही को बाधित करेगी।

भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस भाजपा विधायकों के बिना सदन चलाने का इरादा रखती है।

विपक्ष के नेता आर अशोक ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनकी पार्टी के विधायक संविधान को बनाए रखने के लिए लड़ रहे हैं।

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस को चेतावनी देता हूं कि अगर निलंबन वापस नहीं लिया गया तो हमारा संघर्ष और तेज होगा। देखते हैं कि आप (कांग्रेस) भविष्य में विधानसभा सत्र कैसे चलाते हैं।’’

भाषा रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments