लखनऊ: लखनऊ की मोहनलालगंज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद कौशल किशोर ने ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा उठाते हुए धरना देने की धमकी दी है. उन्होंने राजधानी में ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर सवाल उठाए हैं.
कौशल किशोर ने शनिवार को वीडियो जारी करते हुए कहा, ‘घर में आइसोलेट लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है. ऑक्सीजन प्लांट पर लोग घंटों लाइन लगाए खड़े हुए हैं. लगातार उनके पास आम जनता के फोन आ रहे हैं.’
माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन है भारी संख्या में करोना से पीड़ित लोग घरों में आइसोलेट है उनको ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है ऑक्सीजन गैस रिफलिंग प्लांट पर ऐसे लोगों को ऑक्सीजन मिलने में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। pic.twitter.com/oq3kNXe2QX
— Kaushal Kishore (@mp_kaushal) April 24, 2021
सांसद ने कहा कि वह धरने पर नहीं बैठना चाहते ताकि अफरा-तफरी का कोई माहौल न पैदा हो लेकिन मजबूरी में उन्हें ऐसा करना पड़ेगा.
उन्होंने कहा, ‘होम आइसोलेशन में मरीजों को ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है. लोगों को ऑक्सीजन मिलेगी तो अस्पतालों पर दबाव कम होगा. लेकिन सैकड़ों लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है. प्रशासन से कई बार गुहार लगाने के बाद भी होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को ऑक्सीजन नहीं दी जा रही है.’
यह भी पढ़ें: कोविशील्ड की कीमत बढ़ाने का SII ने किया बचाव, कहा- एडवांस फंडिंग पर आधारित थीं शुरुआती कीमतें
नए नियम से लोग परेशान
ऑक्सीजन को लेकर नए नियम से लोग परेशान हैं. दरअसल पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि अति गंभीर परिस्थिति को छोड़कर किसी को व्यक्तिगत रूप से ऑक्सीजन की आपूर्ति न की जाए.
इसके बाद ऑक्सीजन को लेकर लोग परेशान होने लगे. रिफिलिंग सेंटर्स से तमाम लोगों को खाली लौटना पड़ा.
अति गंभीर परिस्थिति को छोड़कर किसी भी इंडिविजुअल व्यक्ति को ऑक्सीजन की आपूर्ति न की जाए। केवल संस्थागत आपूर्ति ही होगी: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) April 21, 2021
कौशल किशोर पहले भी जिला प्रशासन पर सवाल उठाते रहे हैं. उन्होंने पिछले दिनों ट्वीट कर लखनऊ प्रशासन पर आरोप लगाया था कि कोरोना काल में मरीजों की मदद करने के लिए जिन अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है, उनमें से ज्यादातर अधिकारियों का फोन बंद बता रहा है.
लखनऊ में लखनऊ में करोना के मरीजों की मदद करने के लिए जिन अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है उसमें से अधिकांश लोगों के फोन बंद बता रहे हैं लखनऊ में करोना का कहर बढ़ता जा रहा है और लोगों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही है बहुत से मरीज एडमिट नहीं हो पा रहे हैं
— Kaushal Kishore (@mp_kaushal) April 17, 2021
दिप्रिंट ने लखनऊ की प्रभारी डीएम रोशन जैकब से जब इस मुद्दे को लेकर संपर्क करने की कोशिश की तो उनके दफ्तर से कहा गया कि वह मीटिंग में व्यस्त हैं.
यह भी पढ़ें: ‘वायरस वोट नहीं करता’- जब मोदी सरकार कोविड संकट से जूझ रही है तब BJP ने कड़ा सच सीखा