scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशसंभाग, ब्लॉक और जिला स्तर पर संगठन मजबूत होगा तो पार्टी मजबूत होगी : खरगे

संभाग, ब्लॉक और जिला स्तर पर संगठन मजबूत होगा तो पार्टी मजबूत होगी : खरगे

Text Size:

जयपुर, 28 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक में संगठनात्मक कार्यों की जानकारी ली गया तथा संगठन की मजबूती के लिये महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

खरगे ने कहा कि पार्टी जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत कर रही है।

उन्होंने कहा कि संभाग, ब्लॉक और जिला स्तर पर संगठन मजबूत होगा तो पार्टी मजबूत होगी।

खरगे ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस अच्छा काम कर रही है और यहां सभी एकजुट होकर काम कर रहे हैं, इससे पार्टी और मजबूत होगी।

सोमवार शाम को तोतुका भवन में कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए खरगे ने कहा, ‘हम संगठन को मजबूत बनाने के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। संभाग, ब्लॉक और जिला स्तर पर संगठन मजबूत होगा तो पार्टी मजबूत होगी।’’

उन्होंने कहा राहुल गांधी समेत सभी नेताओं का प्रयास संगठन को मजबूत बनाना है और उन्होंने जिलेवार पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए हैं।

कार्यकारिणी की बैठक के बाद खरगे संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इससे पहले उन्होंने यहां ‘संविधान बचाओ’ रैली को संबोधित किया।

भाषा कुंज जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments