जम्मू, 21 मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को कहा कि इस बार पाकिस्तान को जो सबक सिखाया गया है, उससे उसे जोरदार झटका लगा है और अगर उसने फिर से आतंकवादी हमला करने की कोशिश की तो जवाब और भी कड़ा होगा।
रक्षा मंत्री के बयान का हवाला देते हुए सिन्हा ने पुंछ में पत्रकारों से कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ खत्म नहीं हुआ है, बल्कि केवल स्थगित किया गया है।
उपराज्यपाल ने कहा, ‘‘हमारा दुश्मन अपने लोगों को पर्याप्त भोजन उपलब्ध नहीं करा सकता क्योंकि वह कर्ज में डूबा हुआ है। कर्ज लेने के बावजूद वह आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। इस बार (पाकिस्तान को) जो सबक सिखाया गया है, उससे उसे इतना दर्द हुआ है कि वह इसे भुला नहीं सकेगा।’’
सिन्हा ने कहा कि भारतीय सेना और सरकार का संकल्प स्पष्ट है कि अगर कोई दोबारा गलती करने का दुस्साहस करता है, तो उसे ऐसा सबक सिखाया जाएगा जो सात पीढ़ियों तक याद रहेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘अगर पाकिस्तान एक और आतंकी हमला करने की कोशिश करता है, तो जवाब और भी कड़ा होगा।’’
भाषा शफीक संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.