scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमदेशनीतीश के पुत्र निशांत राजनीति में आते हैं तो जद(यू) बच सकती है : तेजस्वी

नीतीश के पुत्र निशांत राजनीति में आते हैं तो जद(यू) बच सकती है : तेजस्वी

Text Size:

पटना, 22 फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को दावा किया कि अगर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत राजनीति में आते हैं तो उन्हें खुशी होगी क्योंकि यह जद(यू) को भाजपा और अन्य गठबंधन सहयोगियों से ‘‘बचा’’ लेगा।

हालांकि, यहां संवाददाताओं से बात करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री ने निशांत की उस अपील की खिल्ली उड़ाई, जिसमें उन्होंने राज्य के लोगों से कहा था कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में उनके पिता को वोट दें क्योंकि जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

निशांत की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करने का आग्रह किये जाने पर तेजस्वी ने कहा, ‘‘मेरे पिता उनके पिता से ज्यादा ‘फिट’ हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दलितों के लिए लालू जी के बराबर काम किसी ने नहीं किया। उनके शासनकाल में ही बिहार में मंडल आयोग की सिफारिश लागू की गई थी।’’

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता यादव ने कहा, ‘‘निशांत मेरे भाई की तरह हैं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। मैं चाहूंगा कि वह शादी कर लें। अगर वह राजनीति में आने का फैसला करते हैं, तो उन्हें ऐसा करने का अधिकार है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर वह राजनीति में आते हैं तो मुझे खुशी होगी। शायद यह दिवंगत शरद यादव द्वारा गठित पार्टी (जद-यू) में नयी जान फूंकेगा। उनके पिता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाईजैक कर लिया है, जिन्होंने नीतीश कुमार के डीएनए में गड़बड़ी बताई थी। उनके अन्य सहयोगी केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और जीतन राम मांझी हैं, दोनों ही मुख्यमंत्री के खिलाफ हैं। हाल तक, ये सभी सहयोगी नीतीश कुमार के मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल उठा रहे थे।’’

इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि 47 वर्षीय निशांत इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति में आ सकते हैं, हालांकि न तो उन्होंने और न ही उनके पिता ने इस मुद्दे पर अब तक कुछ कहा है।

तेजस्वी से जद(यू) सुप्रीमो के करीबी सहयोगी और मंत्री विजय कुमार चौधरी के एक बयान के बारे में भी पूछा गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी ‘‘किसी भी समय चुनाव के लिए तैयार है’’, जिससे यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि चुनाव निर्धारित समय से पहले हो सकते हैं।

राजद नेता ने कहा, ‘‘जहां तक ​​हमारा सवाल है, हम हमेशा मुकाबला करने के लिए तैयार रहते हैं। हमने 2020 का चुनाव कोविड महामारी के बीच लड़ा था।’’

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भागलपुर दौरे के बारे में पूछे जाने पर तेजस्वी ने कहा, ‘‘हां, वे सभी अब बिहार आएंगे, क्योंकि दिल्ली में उनका काम हो गया है। उन्हें राज्य की परवाह नहीं है, लेकिन वे सत्ता हथियाना चाहते हैं।’’

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments