scorecardresearch
गुरूवार, 3 जुलाई, 2025
होमदेशअगर रेत तस्करी मामलों में मेरा हस्तक्षेप साबित हुआ, तो इस्तीफा दे दूंगा : मंत्री योगेश कदम

अगर रेत तस्करी मामलों में मेरा हस्तक्षेप साबित हुआ, तो इस्तीफा दे दूंगा : मंत्री योगेश कदम

Text Size:

मुंबई, तीन जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के मंत्री योगेश कदम ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर शिवसेना (उबाठा) के विधान परिषद सदस्य अनिल परब रेत तस्करी के मामलों में उनके हस्तक्षेप के अपने आरोपों के समर्थन में सबूत पेश करते हैं तो वह तुरंत इस्तीफा दे देंगे।

गृह और राजस्व राज्य मंत्री कदम ने विधान भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि परब के आरोप ‘‘100 प्रतिशत राजनीति से प्रेरित’’ हैं और अगर वह सबूत पेश करने में विफल रहते हैं, तो उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

कदम ने यह भी कहा कि वह परब के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद से उन्होंने रेत माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।

इस सप्ताह की शुरुआत में परब ने विधान परिषद में राजस्व राज्य मंत्री का नाम लिए बिना रेत तस्करी के मामलों में उन पर हस्तक्षेप का आरोप लगाया था।

कदम ने कहा, ‘‘अगर अनिल परब कोई सबूत पेश कर दें कि मैंने रेत तस्करी के मामले में कार्रवाई रोकी या अधिकारियों को कार्रवाई न करने के लिए कहा, तो मैं उनकी मांग का इंतजार नहीं करूंगा, मैं खुद इस्तीफा दे दूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यदि परब दस्तावेजी सबूत देने में विफल रहते हैं, तो उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।’’

एक सवाल के जवाब में कदम ने कहा कि वह परब के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं।

भाषा

गोला माधव

माधव

गोला

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments