scorecardresearch
Monday, 4 August, 2025
होमदेशसांसद ही सुरक्षित नहीं तो आम लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे: आतिशी

सांसद ही सुरक्षित नहीं तो आम लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे: आतिशी

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस सांसद की चेन झपटने की घटना ने राष्ट्रीय राजधानी में आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

दिल्ली के चाणक्यपुरी में झपटमारों ने तमिलनाडु से कांग्रेस सांसद आर. सुधा की सोने की चेन उस समय कथित तौर पर छीन ली जब वह सोमवार को सुबह की सैर पर निकली थीं।

आतिशी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘एनडीएमसी (नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद) के वीआईपी इलाके में एक सांसद के साथ ऐसी घटना दिखाती है कि कानून प्रवर्तन और नगर निकायों के बीच बेहतर तालमेल की जरूरत है ताकि जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर सांसद भी यहां सुरक्षित नहीं है, तो आम लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे।’’

आम आदमी पार्टी (आप) नेता सौरभ भारद्वाज ने एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली में यह कोई नयी बात नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में चेन और मोबाइल छीनना इतना आम हो गया है कि लोग अब पुलिस में प्राथमिकी भी नहीं दर्ज करवाते। उन्हें पता है कुछ नहीं होगा, उल्टा समय बर्बाद होगा।’’

भाषा खारी अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments