हैदराबाद, 17 नवंबर (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी तेलंगाना की सत्ता में आती है तो राज्य के मुख्यमंत्री के शिविर कार्यालय-सह-आधिकारिक आवास ‘प्रगति भवन’ का नाम ‘प्रजा पालना भवन’ कर दिया जाएगा और इसके दरवाजे सभी के लिए 24 घंटे खुल रहेंगे।
तेलंगाना में आज अनेक स्थानों पर चुनावी रैलियों को संबोधित करने वाले और एक ‘पदयात्रा’ निकालने वाले राहुल गांधी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि तेलंगाना के चुनाव में कांग्रेस की जीत ‘प्रजाला’ (जनता के) तेलंगाना के स्वर्णिम कालखंड की शुरुआत करेगी।
राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘कांग्रेस की जीत ‘प्रजाला तेलंगाना’ के स्वर्णिम कालखंड की शुरुआत करेगी। प्रगति भवन का नाम बदलकर प्रजा पालना भवन कर दिया जाएगा जिसके दरवाजे सभी के लिए 24 घंटे खुले रहेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री और सभी मंत्री नियमित ‘प्रजा दरबार’ लगाएंगे और लोगों की शिकायत सुनकर 72 घंटे के अंदर उनका निस्तारण करेंगे। जवाबदेह, पारदर्शी और जनता का पहला ‘प्रजाला तेलंगाना’ बनाने में हमारे साथ आइए। बदलाव जरूरी है। कांग्रेस का आना जरूरी है।’’
भाषा वैभव माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.