scorecardresearch
रविवार, 4 मई, 2025
होमदेशअजित पवार मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं तो उन्हें एमवीए में वापस आना चाहिए: विनायक राउत

अजित पवार मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं तो उन्हें एमवीए में वापस आना चाहिए: विनायक राउत

Text Size:

रत्नागिरी, चार मई (भाषा) शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता विनायक राउत ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार अगर मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, तो उन्हें महा विकास आघाडी (एमवीए) में वापस आ जाना चाहिए।

शिवसेना (उबाठा) के सचिव ने कहा कि पवार महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ मौजूदा गठबंधन में मुख्यमंत्री नहीं बन सकते।

सत्तारूढ़ गठबंधन ‘महायुति’ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना शामिल हैं।

रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग के सांसद रह चुके राउत ने कहा, ‘‘अजित पवार वर्तमान में जिस गठबंधन में हैं, उसमें वह कभी मुख्यमंत्री नहीं बन सकते। अगर उन्हें मुख्यमंत्री बनना है, तो उन्हें एमवीए में वापस आना होगा। मुख्यमंत्री बनने का सपना देखने के बजाय, उन्हें ऐसी जगह आना चाहिए, जहां उन्हें वह अवसर मिल सके।’’

पवार अतीत में सार्वजनिक रूप से मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा जाहिर कर चुके हैं।

पिछले साल संपन्न विधानसभा चुनावों में ‘महायुति’ ने राज्य की 288 सीट में से 230 सीट जीती थीं, जबकि एमवीए महज 46 सीट पर सिमट गई थी।

भाषा आशीष पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments