scorecardresearch
Friday, 3 October, 2025
होमदेशप्रतिमा विसर्जन हादसा: पीड़ित परिवारों से मिले मुख्यमंत्री, तालाब किनारे घाट बनाने का निर्देश

प्रतिमा विसर्जन हादसा: पीड़ित परिवारों से मिले मुख्यमंत्री, तालाब किनारे घाट बनाने का निर्देश

Text Size:

इंदौर/खंडवा, तीन अक्टूबर (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खंडवा जिले में दुर्गा देवी की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान 11 श्रद्धालुओं की तालाब में डूबने से हुई मौत पर शुक्रवार को शोक जताते हुए पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।

उन्होंने प्रशासन को यह निर्देश भी दिया कि आइंदा ऐसे हादसों को रोकने के लिए इस तालाब पर घाट बनाया जाए।

अधिकारियों ने बताया कि विजयादशमी पर बृहस्पतिवार को पंधाना क्षेत्र में प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से पाडलफाटा गांव के 11 श्रद्धालुओं की डूबकर मौत हो गई थी। इनमें आठ नाबालिग लड़के-लड़कियां शामिल थे।

मुख्यमंत्री यादव ने इस आदिवासीबहुल गांव पहुंचकर शोकसंतप्त परिवारों से मुलाकात की और उनके प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने इन परिवारों को हरसंभव मदद के लिए आश्वस्त किया।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने खंडवा के जिलाधिकारी ऋषव गुप्ता को ग्रामीण क्षेत्र के उस तालाब किनारे घाट के निर्माण का निर्देश दिया जिसमें यह दुर्घटना हुई थी, ताकि भविष्य में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसों को रोका जा सके।

यादव ने संवाददाताओं से कहा,‘‘दु:ख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है। हादसे में स्वजनों को खोने वाले परिवारों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। गंभीर रूप से घायल लोगों को एक-एक लाख रुपये और अन्य घायलों को 50,000-50,000 रुपये की मदद दी जाएगी।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि हादसे के बाद बचाव अभियान में प्रशासन की सराहनीय मदद करने वाले ग्रामीणों को 51-51 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा और आगामी गणतंत्र दिवस पर उनका सम्मान भी किया जाएगा।

यादव ने बचाव अभियान में शामिल कुछ युवाओं से मिलकर उनका हौसला भी बढ़ाया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे को लेकर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बृहस्पतिवार रात शोक जताया था।

इस पोस्ट के जरिये उन्होंने हादसे के प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50,000-50,000 रुपये की सहायता प्रदान करने की घोषणा की थी।

भाषा सं. हर्ष संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments