scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशआईसीएमआर ने कहा- कोरोनावायरस के अभी तक 35 हजार टेस्ट किए गए

आईसीएमआर ने कहा- कोरोनावायरस के अभी तक 35 हजार टेस्ट किए गए

वायरस संक्रमितों की जांच के लिए अभी तक 113 लैब बनाए गए हैं. अभी तक 41 प्राइवेट लैब को मंजूरी दी गई है.

Text Size:

नई दिल्ली: कोरोनावायरस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राज्यों से मरीजों के लिए बेड बढ़ाने को कहा गया है. और साथ ही राज्यों को अलग अस्पताल बनाने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि राज्य स्तर पर डाटा की निगरानी की जा रही है, सबकी निगरानी की जा रही है,अभी मेरे पास आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी यह जानकारी दी की कोरोना वायरस से लड़ने के लिए विदेश से उपकरण मंगाए गए हैं. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 10 स्पेशल टीम बनाई गई हैं स्थिति पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेस में बताया कि सरकार संकट से निपटने के लिए हर स्तर पर प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा, भारतीय रेलवे ने 5 दिनों में आवश्यक वस्तुओं मसलन अनाज, चीनी, नमक, कोयला, पेट्रोलियम आदि ले जाने वाले 1.25 लाख वैगन का संचालन किया गया है.

वहीं आईसीएमआर ने जानकारी दी कि अभी तक 35 हज़ार टेस्ट किये जा चुके हैं. वायरस संक्रमितों की जांच के लिए अभी तक 113 लैब बनाए गए हैं. आईसीएमआर के गंगा केतकर ने कहा कि अभी तक 41 प्राइवेट लैब को मंजूरी दी गई है.

आपको बता दें , अभी तक देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 900 के पार जा चुकी है वहीं 25 लोगों की जान जा चुकी है.

share & View comments