scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशIAS बनाम IAS- विवाद के बाद मैसुरू की DC और नगर निगम आयुक्त का हुआ तबादला

IAS बनाम IAS- विवाद के बाद मैसुरू की DC और नगर निगम आयुक्त का हुआ तबादला

मुख्य सचिव पी रवि कुमार की शुक्रवार को मैसुरू में समीक्षा बैठक के बाद ये तबादले हुए. मुख्य सचिव ने दोनों अधिकारियों के बीच विवाद के संबंध में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को अवगत कराया.

Text Size:

बेंगलुरू: कर्नाटक सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की दो महिला अधिकारियों रोहिणी सिंधूरी और शिल्पा नाग सी टी के बीच पिछले कुछ दिनों से खुलेआम विवाद के बाद उनका मैसुरू से तबादला कर दिया है.

सिंधूरी मैसुरू जिले की उपायुक्त थीं, उन्हें ‘हिंदू रिलीजियस एंड चैरिटेबल एनडोमेंट्स’ में आयुक्त पद पर भेजा गया है. पूर्व में भी वह इसी पद पर तैनात थीं. सिंधूरी की जगह अब बागदी गौतम को नियुक्त किया गया है जो अब तक वाणिज्य कर (प्रवर्तन) की अतिरिक्त आयुक्त थीं.

शनिवार को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार नाग मैसुरू नगर निगम आयुक्त थीं, उन्हें आरडीपीआर विभाग में निदेशक (ई-गवर्नेंस) नियुक्त किया गया है. नाग की जगह लक्ष्मीकांत रेड्डी जी को नियुक्त किया गया है जो अब तक कर्नाटक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक थे.

पिछले कुछ दिनों से दोनों महिला अधिकारियों के बीच खुलेआम विवाद चल रहा था. नाग ने एक संवाददाता सम्मेलन में सिंधूरी पर ‘उत्पीड़न’ का आरोप लगाते हुए अपने इस्तीफे की घोषणा की थी. हालांकि सिंधूरी ने इन आरोपों से इनकार किया और कहा कि उन्होंने नाग से सिर्फ कोविड-19 प्रबंधन से संबंधित जानकारी मांगी थी.

मुख्य सचिव पी रवि कुमार की शुक्रवार को मैसुरू में समीक्षा बैठक के बाद ये तबादले हुए. मुख्य सचिव ने दोनों अधिकारियों के बीच विवाद के संबंध में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को अवगत कराया.


यह भी पढ़ें: ‘दरवाजा खटखटाया है, अब ड्राइंग रूम में घुसेंगे’- एंटी-नक्सल कैंप पर पुलिस और आदिवासी नेताओं के बीच टकराव


 

share & View comments