नई दिल्ली: वरिष्ठ अधिकारी राजीव बंसल को एयर इंडिया का चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) बनाया गया है. कार्मिक मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक आदेश में इसकी जानकारी दी.
बंसल 1988 बैच के नागालैंड काडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं. वह अभी पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं.
IAS officer Rajiv Bansal appointed Chairman and Managing Director of Air India. pic.twitter.com/jAbiD6efCY
— ANI (@ANI) February 13, 2020
आदेश में कहा गया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने बंसल को एयर इंडिया का सीएमडी बनाने को मंजूरी दे दी. उनका पद और वेतनमान अतिरिक्त सचिव के समकक्ष होगा.
अश्वनी लोहानी का कार्यकाल पूरा होने के बाद से एयर इंडिया के सीएमडी का पद खाली था.
देवाशीष पांडा बने वित्तीय सेवा विभाग के सचिव
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी देवाशीष पांडा को बृहस्पतिवार को नया वित्त सेवा सचिव बनाया गया. कार्मिक मंत्रालय ने एक आदेश में इसकी जानकारी दी.
पांडा उत्तर प्रदेश काडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वह अभी वित्तीय सेवा विभाग में विशेष सचिव थे.
आदेश में कहा गया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने पांडा को राजीव कुमार की जगह वित्तीय सेवा विभाग का सचिव बनाये जाने को मंजूरी दे दी. राजीव कुमार इस महीने के अंत में सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं.