scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशआईएएस अधिकारी पवन कोतवाल ने लद्दाख के उपराज्यपाल के सलाहकार के रूप में कार्यभार संभाला

आईएएस अधिकारी पवन कोतवाल ने लद्दाख के उपराज्यपाल के सलाहकार के रूप में कार्यभार संभाला

Text Size:

लेह/जम्मू, नौ जून (भाषा) वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पवन कोतवाल ने शुक्रवार को लद्दाख के उपराज्यपाल बी. डी. मिश्रा के सलाहकार के रूप में कार्यभार संभाला। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि निवर्तमान सलाहकार उमंग नरूला के बाद कोतवाल लद्दाख के उपराज्यपाल के दूसरे सलाहकार बन गए हैं। नरूला 2019 में इस पद पर नियुक्त होने वाले पहले अधिकारी थे, जब लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया था।

एजीएमयूटी कैडर के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी कोतवाल ने आज लेह के सिविल सचिवालय में नरूला और लद्दाख प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में कार्यभार संभाला।

आईएएस अधिकारी ने इससे पहले लद्दाख प्रशासन में स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा, वन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण, और राजस्व, योजना और निगरानी विभाग के प्रमुख सचिव के रूप में कार्य किया है।

अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण सुधारों और योजनाओं को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उन्होंने कहा कि कोतवाल ने स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे में सुधार, चिकित्सा शिक्षा सुविधाओं को बढ़ाने और लद्दाख के लोगों की भलाई को बढ़ावा देने के प्रयासों में अहम भूमिका निभाई है।

भाषा

देवेंद्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments