scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशपाकिस्तानी एफ-16 को मार गिराने वाले विंग कमांडर वर्तमान का वीर चक्र से होगा अभिनंदन

पाकिस्तानी एफ-16 को मार गिराने वाले विंग कमांडर वर्तमान का वीर चक्र से होगा अभिनंदन

विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को वीर चक्र और उनके साथ वायुसेना की स्क्वाड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल को युद्धसेवा मैडल से सम्मानित किया जाएगा.

Text Size:

नई दिल्ली: फरवरी में पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को सरकार वीर चक्र से नवाजेगी. उनको यह सम्मान स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिया जाएगा. अभिनंदन पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में लड़ाकू विमान एफ-16 विमान को मार गिराने के बाद पाकिस्तान के कब्जे में फंस गए थे. उनका मिग-21 बाइसन क्रैश हो गया था. युद्ध के दौरान अदम्य साहस का परिचय देने वाले वीर सेनानियों को दिया जाने वाला यह तीसरा बड़ा सम्मान है, पहले नंबर पर परमवीर चक्र और दूसरे पर महावीर चक्र हैं.

अभिनंदन के साथ ही वायुसेना की स्क्वाड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल को युद्धसेवा मैडल से सम्मानित किया जाएगा. उन्हें यह सम्मान 27 फरवरी को भारत और पाकिस्तान की वायुसेना के बीच फाइटर कंट्रोलर बेहतरीन तरीके से करने के लिए दिया जा रहा है. बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच 27 फरवरी को यह कार्रवाई करने के दौरान हुई थी.

14 फरवरी को पुलवामा में हुए सीआरपीएफ के काफिले पर हुए फिदायीन हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी आतंकियों को सबक सिखाने के लिए भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी. इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर इजराइल में बने स्पाइस 2000 बम बरसाए गए थे, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस हमले में कितने आतंकी मारे गए थे लेकिन सरकारी दावों के अनुसार इस हमले में सैंकड़ों आतंकी मारे गए थे.


यह भी पढ़ें: जब अभिनंदन को पता लगा कि वो पीओके में है, उन्होंने अपने सारे दस्तावेज निगल लिए


बालाकोट में एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने अगले ही दिन 27 फरवरी को एफ-16 विमानों के द्वारा कश्मीर में भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की थी जिसे भारतीय वायुसेना की मुस्तैदी से नाकाम कर दिया गया था. उस दौरान अभिनंदन भारत के मिग-21 बाइसन पर मौजूद थे और उन्होंने पाकिस्तानी विमान को खदेड़ दिया था.

दुर्भाग्यवश उनका विमान दुर्घटना ग्रस्त हो गया और वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जा गिरा था. इस दौरान उन्हें बंदी बना लिया गया था. लेकिन भारत ने इस मामले को कूटनीतिक तरीके से लड़ा और अभिनंदन करीब तीन दिनों बाद वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत लाए गए थे.

पाकिस्तान का कैसा था विंग कमांडर के साथ व्यवहार

बता दें कि जिस तरह से पाकिस्तानी मीडिया और सोशल मीडिया में कैप्टन अभिनंदन को वहां की जनता द्वारा लहुलुहान किए जाने की फोटो वायरल की गई और पीएम इमरान खान, सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने सीना चौड़ा कर भारतीय विंग कमांडर के पाकिस्तान की हिरासत में होने की बात कही उसके बाद पाक खुद अपनी ही चाल में फंस गया. विंग कमांडर की लहुलुहान किए जाने वाला वीडियो इंटरनेट से हटा लिया गया वहीं आर्मी जाबांज की पाक आर्मी से बातचीत के कुछ अच्छे वीडियो भी लगाए गए.

पाकिस्तान विश्व स्तर पर अलग-थलग हो गया, वहीं भारत ने पाक के खिलाफ अपना तेवर सख्त ही रखा जिसके बाद पाक को झुकना पड़ा. यही नहीं जब इमरान खान पाक संसद में संयुक्त सत्र में सदन को संबोधित कर रहे थे और उन्होंने विंग कमांडर को छोड़ने का एलान किया तब सदन ने उनके इस कदम का स्वागत किया और सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया.

बता दें कि इससे पहले भारत ने दो टूक कहा था कि उसे पायलट की रिहाई से कम कुछ मंजूर नहीं है.

share & View comments