scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशवायुसेना ने जम्मू कश्मीर-लद्दाख के बीच फंसे 100 से अधिक यात्रियों को सुरक्षित निकाला

वायुसेना ने जम्मू कश्मीर-लद्दाख के बीच फंसे 100 से अधिक यात्रियों को सुरक्षित निकाला

Text Size:

जम्मू, पांच फरवरी (भाषा) वायुसेना ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बीच फंसे 100 से अधिक यात्रियों को विमान की मदद से सुरक्षित निकाल लिया। इस दौरान एक डॉक्टर का शव भी निकाला गया। एक अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी।

सेवा के मुख्य समन्वयक आमिर अली ने कहा कि भारतीय वायु सेना के एक एएन-32 विमान ने 84 यात्रियों को सुरक्षित निकाला।

उन्होंने कहा कि विमान की मदद से 32 यात्रियों को जम्मू से करगिल और 21 को श्रीनगर से करगिल, 16 यात्रियों को करगिल से जम्मू और 15 अन्य को करगिल से श्रीनगर ले जाया गया।

जनवरी में भारी बर्फबारी के कारण 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बीच फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए भारतीय वायुसेना नियमित रूप से सी-17, सी-130 और एएन-32 विमान संचालित करती है।

अली ने कहा कि वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ कनीज फातिमा के शव और नौ यात्रियों को एमआई-17 पवन हंस हेलीकॉप्टर से जम्मू से करगिल और एक यात्री को श्रीनगर से करगिल ले जाया गया।

उन्होंने कहा कि विमान की मदद से सात और यात्रियों को करगिल से श्रीनगर ले जाया गया।

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments