scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमदेशमैं संजय लीला भंसाली और रोहित शेट्टी के साथ काम करना चाहूंगी: आयुश्री मलिक

मैं संजय लीला भंसाली और रोहित शेट्टी के साथ काम करना चाहूंगी: आयुश्री मलिक

Text Size:

(सुप्रिया सोगले)

मुंबई, 11 मार्च (भाषा) ‘लीवा मिस दिवा सुपरनेशनल’ 2024 का खिताब अपने नाम करने वाली आयुश्री मलिक ने कहा कि यह पुरस्कार जीतने से उन्हें बॉलीवुड में कदम रखने का मौका मिला है।

आयुश्री मलिक ने भविष्य में फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली और रोहित शेट्टी के साथ काम करने की इच्छा जताई।

दिल्ली में जन्मी मलिक ने पिछले सप्ताह मुंबई में आयोजित एक भव्य समारोह में यह खिताब जीता था।

मलिक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं इस बात से इनकार नहीं करुंगी कि मैं सचमुच सौभाग्यशाली हूं, क्योंकि बहुत से युवाओं को यह प्रतियोगिता जीतने के बाद भी बॉलीवुड में आने का मौका नहीं मिलता…मैं संजय लीला भंसाली सर की फिल्म में काम कर शुरुआत करना चाहूंगी क्योंकि वह अपने काम में महान हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ अगर एक भारतीय के तौर पर मुझे उनकी फिल्म में काम करने और अपनी संस्कृति को दर्शाने का मौका मिलता है तो मुझे यकीन है कि यह लोगों का दिल जीत लेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दूसरा, मैं रोहित शेट्टी का नाम लूंगी क्योंकि उनकी फिल्मों में बहुत एक्शन होता है और मैं वास्तव में एक सुपरवुमेन किस्म की अभिनेत्री बनना चाहती हूं जो लड़ाई भी कर सके। मैं सभी निर्देशकों के साथ काम करने के लिए तैयार हूं क्योंकि सभी बहुत कुछ नया लेकर आते हैं।’’

आयुश्री मलिक ने इस प्रतियोगिता के कुछ विजेताओं का भी जिक्र किया, जिन्हें वह पसंद करती हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास कुछ बेहतरीन विजेता हैं। चाहे वह प्रियंका चोपड़ा हों, ऐश्वर्या राय हों या सुष्मिता सेन हों। वे महान हस्तियां हैं जो सभी पीढ़ियों की लड़कियों को प्रेरित कर रही हैं। मैं उनसे मिल सकती हूं, उनके साथ काम कर सकती हूं और उनसे सीख सकती हूं।’’

मलिक ने कहा, ‘‘मुझे अक्षय कुमार बहुत पसंद हैं क्योंकि मैंने उनकी फिल्म ‘वेलकम’ देखी है। आज तक उनकी सभी फिल्में अच्छी हैं।’’

भाषा प्रीति धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments