scorecardresearch
गुरूवार, 24 अप्रैल, 2025
होमदेश‘काश आतंकवाद हमेशा हमेशा के लिए खत्म हो जाए’: असम के मंत्री जयंत मल्ला बरुआ

‘काश आतंकवाद हमेशा हमेशा के लिए खत्म हो जाए’: असम के मंत्री जयंत मल्ला बरुआ

Text Size:

(फोटो के साथ)

गुवाहाटी /ईटानगर, 24 अप्रैल (भाषा) पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए, मूल रूप से अरुणाचल प्रदेश के निवासी भारतीय वायुसेना के कॉरपोरल तागे हेलियांग का पार्थिव शरीर बुधवार रात को विशेष विमान से गुवाहाटी लाया गया। उस समय असम के मंत्री जयंत मल्ला बरुआ मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि दूर सफर पर गए किसी इंसान का बेजान हालत में लौटना और उसके पार्थिव शरीर का इंतजार करना बेहद दुखद है।

हेलियांग उन 26 लोगों में शामिल थे जो मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए थे।

हेलियांग का पार्थिव शरीर विशेष विमान से गुवाहाटी के वायुसेना अड्डे पर रात एक बजे लाया गया और उस वक्त वहां बरुआ भी मौजूद थे।

बरुआ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘दूर यात्रा करने गया कोई ऐसा व्यक्ति जो बेजान होकर लौटता है, उसका पार्थिव शरीर प्राप्त करना, बेहद दुखद अनुभव होता है। आज रात भारी मन से अरुणाचल के वीर सपूत कॉरपोरल तागे हेलियांग का पार्थिव शरीर गुवाहाटी वायुसेना अड्डे पर लाया गया, जिन्होंने कल कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवा दी थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘काश! आतंकवाद हमेशा हमेशा के लिए, सभी के लिए खत्म हो जाता। मुझे पूरा विश्वास है कि भारत सरकार इस जघन्य कृत्य का बिना देरी किए जवाब देगी।’’

इस दौरान असम सरकार और भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे और उन्होंने मृत अधिकारी को श्रद्धांजलि दी।

हेलियांग का पार्थिव शरीर सुबह करीब साढ़े सात बजे सड़क मार्ग से अरुणाचल प्रदेश के लोअर सुबनसिरी जिले के ताजंग गांव में उनके घर लाया गया।

जीरो-हापोली के विधायक हागे अप्पा, लोअर सुबनसिरी के उपायुक्त विवेक एचपी, पुलिस अधीक्षक (एसपी) केनी बागरा और सरकारी विभागों एवं समुदाय आधारित संगठनों के प्रमुखों ने असम-अरुणाचल प्रदेश सीमा पर हापोली ‘चेक गेट’ पर हेलियांग के पार्थिव शरीर को प्राप्त किया।

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, मंत्री गेब्रियल डी. वांगसू, विधायक नाकप नालो, लोकसभा सदस्य तापिर गाओ, भाजपा की अरुणाचल प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कलिंग मोयोंग और आईजीपी (कानून और व्यवस्था) चुखु आपा के साथ हजारों लोगों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी।

अरुणाचल प्रदेश के लोअर सुबनसिरी जिले के ताजंग गांव के निवासी कॉरपोरल हेलियांग अपनी पत्नी के साथ पहलगाम में छुट्टियां मनाने गए थे। उनकी पत्नी हमले में बच गईं।

एसपी ने कहा कि हेलियांग का अंतिम संस्कार शुक्रवार को उनके गांव में किया जाएगा।

भाषा सुरभि नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments