चेन्नई, 13 अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह 14 अप्रैल को ‘‘द्रमुक फाइल्स’’ जारी करेंगे।
उन्होंने कुछ महीने पहले कहा था कि वह 14 अप्रैल को तमिल नववर्ष दिवस पर द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) मंत्रियों से संबंधित ‘भ्रष्टाचार’ को लेकर दस्तावेज जारी करेंगे।
अन्नामलाई ने ट्वीट किया, “द्रमुक फाइल्स, 14 अप्रैल, 2023 को 10 बजकर 15 मिनट पर जारी करुंगा।”
उन्होंने 10 सेकेंड का एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें द्रमुक के पूर्व प्रमुख दिवंगत एम. करुणानिधि, मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन समेत उनके परिवार के सदस्यों की तस्वीरें दिख रही हैं।”
भाषा जोहेब
देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.