scorecardresearch
Monday, 18 August, 2025
होमदेशजनसंपर्क अधिकारियों की मांगों को रेल मंत्री के समक्ष उठाऊंगा: ओम बिरला

जनसंपर्क अधिकारियों की मांगों को रेल मंत्री के समक्ष उठाऊंगा: ओम बिरला

Text Size:

नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को भारतीय रेल के जनसंपर्क अधिकारियों को आश्वासन दिया कि वह कैडर उन्नयन सहित उनकी मांगों को मंत्री अश्विनी वैष्णव के समक्ष उठाएंगे।

राजस्थान के कोटा में अखिल भारतीय रेल जनसंपर्क संगोष्ठी में शामिल हुए बिरला ने आम लोगों तक रेल सेवाओं से संबंधित जानकारी पहुंचाने में कैडर की ‘‘महत्वपूर्ण’’ भूमिका की सराहना की।

बिरला ने कहा, ‘‘जनसंपर्क अधिकारियों ने कैडर उन्नयन सहित अन्य मांगों को लेकर मुझसे अपनी मांगें साझा की हैं और मैं उन्हें रेल मंत्री तक पहुंचाऊंगा।’’

उन्होंने कहा कि रेलवे का जनसंपर्क विभाग सरकार और जनता के बीच ‘‘विश्वास का सेतु’’ है।

रेलवे जनसंपर्क अधिकारी कैडर द्वारा पहली बार आयोजित इस संगोष्ठी में विभाग की मौजूदा कार्यशैली, जिम्मेदारियों और संरचनात्मक चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया गया।

देशभर के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारियों, जनसंपर्क अधिकारियों और प्रचार निरीक्षकों ने कैडर संबंधी चिंताओं के बारे में अपने विचार, अनुभव और व्यावहारिक सुझाव साझा किए।

भाषा खारी नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments