चंडीगढ़, 10 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस की हरियाणा इकाई के वरिष्ठ नेता अजय सिंह यादव ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि उन्हें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अन्य पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद से ‘बेवजह’ हटा दिया गया।
यादव ने कहा कि उन्हें इस कदम के पीछे कोई साजिश लग रही है।
कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को बिहार के सामाजिक कार्यकर्ता अनिल जयहिंद को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया। वह कैप्टन अजय सिंह यादव (सेवानिवृत्त) का स्थान लेंगे। मूलतः बिहार के रहने वाले जयहिंद सामाजिक कार्यकर्ता हैं।
जयहिंद की नियुक्ति के कुछ समय बाद 66 वर्षीय पूर्व मंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष ने मुझे अध्यक्ष पद से बेवजह हटा दिया है। यह मुझे अपमानित करने के लिए एक गुट द्वारा रची गई साजिश है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने 40 साल के राजनीतिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। मैंने (पार्टी से) इस्तीफा दे दिया था, लेकिन राहुल गांधी के निजी सचिव कौशल विद्यार्थी ने मुझसे इस्तीफा वापस लेने का अनुरोध किया था।’’
इससे पहले अजय यादव ने पोस्ट किया था, ‘‘मैं, संयुक्त प्रगति गठबंधन (संप्रग) अध्यक्ष आदरणीय श्रीमती सोनिया गांधी जी, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी और लोकसभा में विपक्ष के नेता आदरणीय राहुल गांधी जी का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने तीन वर्ष तक मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थी।’’
भाषा योगेश सुरभि
सुरभि
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.