नई दिल्ली: आयकर (आई-टी) विभाग ने उत्तर प्रदेश-कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी राम नारायण सिंह के नोएडा आवास पर छापे के दौरान 5 करोड़ रुपये से अधिक नकद बरामद किया है, आई-टी विभाग के सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया.
एक सूत्र के अनुसार, नोएडा में सिंह के सेक्टर -50 आवास के तहखाने में 600 से अधिक लॉकर पाए गए, और उनमें से कई में ‘नकदी के लिए बेहिसाब’ था। सूत्रों ने बताया कि अब सभी लॉकरों को सील कर दिया गया है.
सिंह मनसम नोएडा वॉल्ट के नाम से एक निजी लॉकर व्यवसाय चलाते हैं और ग्राहकों को निजी लॉकर की सुविधा प्रदान करते हैं. सूत्रों ने बताया कि सभी लॉकर उनके आवास के बेसमेंट में हैं. सिंह ने इनकार किया है कि पैसे के बारे में कुछ भी गलत है.
नोएडा स्थित अपने आवास के बाहर पत्रकारों को दिए एक बयान में सिंह ने बुधवार को कहा कि जब उन्हें छापेमारी के बारे में बताया गया तो वह अपने गांव में थे. उन्होंने कहा कि वह पिछले पांच वर्षों से निजी लॉकर किराए पर देने का ‘वैध व्यवसाय’ चला रहे थे और उन्होंने कुछ भी अवैध नहीं किया.
उन्होंने कहा, ‘मुझे बताया गया कि I-T विभाग निजी लॉकरों की जांच के लिए आया है और तलाशी जारी है. मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है क्योंकि मैं एक वैध व्यवसाय चला रहा हूं और कई ग्राहक हैं जो इन सेवाओं का उपयोग कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि ‘लॉकरों में, मेरे पास दो लॉकर भी हैं जहां मैं अपनी नकदी और आभूषण रखता हूं। I-T विभाग ने उन लॉकरों की जांच की है और नकदी और आभूषणों का पूरा हिसाब है. अन्य लॉकरों की जांच की जा रही है, मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है. यह एक कानूनी व्यवसाय है. हम बैंकों की तरह ही लॉकर किराए पर देते हैं और इसमें कुछ भी अवैध नहीं है.
सूत्रों ने कहा कि आयकर अधिकारी इन लॉकरों से बरामद नकदी की गिनती के लिए एक बैंक गिनती मशीन का उपयोग कर रहे हैं और प्रक्रिया जारी है.
ऊपर उद्धृत सूत्र के अनुसार, I-T विभाग को सिंह के नोएडा और गाजियाबाद स्थित आवास पर बेहिसाब संपत्ति की सूचना मिली थी। लीड के बाद, नोएडा पुलिस के साथ I-T विभाग के अधिकारियों की एक टीम 30 जनवरी को सिंह के आवास पर पहुंची और तलाशी शुरू की.
I-T विभाग ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है क्योंकि तलाशी अभी भी जारी है.
यह भी पढ़ें : मिडिल क्लास फिर मायूस, इनकम टैक्स को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नहीं की कोई घोषणा
‘लॉकर मालिकों से मांगी जाएगी जानकारी’
सूत्रों ने कहा कि कई लॉकरों का इस्तेमाल असली खरीदार करते हैं, लेकिन जांचकर्ताओं को संदेह है कि बेनामी लॉकर भी हैं, जहां बिना हिसाब के नकदी और कुछ आभूषण रखे गए थे.
सूत्रों ने बताया कि आयकर अधिकारियों ने उन लोगों की सूची बनाई है जो इस लॉकर सुविधा का इस्तेमाल कर रहे थे और उन्हें जल्द ही नोटिस जारी किया जाएगा.
स्रोत ने कहा, ‘यह जांचने की आवश्यकता है कि क्या ये लॉकर वास्तविक ग्राहकों द्वारा किराए पर दिए गए हैं या बेनामी हैं. इसके अलावा, जिन लोगों ने इन लॉकरों में अपनी नकदी या कीमती सामान रखा है, उनसे भी पैसे और आभूषण के स्रोत के बारे में विवरण देने के लिए कहा जाएगा.’
(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)