मुंबई, पांच अप्रैल (भाषा) अभिनेता आयुष शर्मा ने अपनी नयी फिल्म ‘रुसलान’ का ट्रेलर जारी किए जाने के अवसर पर शुक्रवार को कहा कि उन्हें अभिनेता सलमान खान का आशीर्वाद प्राप्त है।
शर्मा की शादी सलमान की बहन अर्पिता से हुई है। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2018 में आई ‘लवयात्री’ फिल्म से की थी जिसे सलमान खान फिल्म्स (एसकेएफ) का समर्थन प्राप्त था। इसके बाद उन्होंने सलमान के साथ ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ (2021) में अभिनय किया।
पांच साल से अधिक समय से फिल्म उद्योग से जुड़े शर्मा ने यहां कहा, ‘‘उन्होंने (सलमान) फिल्म देखी है और उनका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है। इस फिल्म (रुसलान) के साथ, मैं वास्तविक दुनिया में कदम रख रहा हूं और नए लोगों के साथ काम कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं उन्हें गौरवान्वित महसूस कराऊंगा।’’
उन्होंने कहा कि फिल्म जगत में उनकी यात्रा दुखद रूप से काफी धीमी रही है, लेकिन उन्होंने इसका हर पल आनंद उठाया है।
शर्मा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब आप अपने परिवार से बाहर काम करते हैं, तो आपको बहुत सी नयी चीजें सीखने को मिलती हैं। मैंने जो कुछ भी सीखा है ‘रुसलान’ उसी का परिणाम है।’’
‘रुसलान’ एक एक्शन फिल्म है जिसका निर्देशन करण एल बुटानी और निर्माण केके राधामोहन ने किया है। यह 26 अप्रैल को रिलीज होगी।
भाषा नेत्रपाल पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.