scorecardresearch
Tuesday, 23 September, 2025
होमदेशमैंने निर्दलीय विधायक कडू से शिंदे खेमे में शामिल होने को कहा था: फडणवीस

मैंने निर्दलीय विधायक कडू से शिंदे खेमे में शामिल होने को कहा था: फडणवीस

Text Size:

मुंबई, 31 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि उन्होंने निर्दलीय विधायक बच्चू कडू से जून में, शिवसेना से एकनाथ शिंदे के विद्रोह का समर्थन करने को कहा था।

शिंदे के बगावत करने के बाद 29 जून को उद्धव ठाकरे नीत महा विकास आघाड़ी सरकार गिर गयी थी। अगले दिन शिंदे को मुख्यमंत्री एवं फडणवीस को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गयी।

फडणवीस और भाजपा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल समेत पार्टी के आला नेता अब तक कहते रहे हैं कि उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना में आंतरिक घमासान के कारण विद्रोह हुआ था और भाजपा का इससे कोई लेनादेना नहीं है।

रिश्वतखोरी के आरोपों पर कडू तथा निर्दलीय विधायक रवि राणा के बीच आरोप-प्रत्यारोप के बारे में एक सवाल के जवाब में फडणवीस ने कहा, ‘‘निर्दलीय विधायक बच्चू कडू मेरे फोन पर एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी गये थे। मैंने उन्हें फोन किया था और कहा था कि हमें आपका समर्थन तथा नयी सरकार बनाने में भागीदारी चाहिए। इसलिए वह वहां गये और शामिल हुए।’’

ठाकरे सरकार में राज्य मंत्री रहे कडू सूरत में शिंदे से मिले थे और उनके साथ गुवाहाटी चले गये थे। राणा ने आरोप लगाया है कि प्रहार जनशक्ति पार्टी के प्रमुख कडू ने शिंदे नीत खेमे में शामिल होने के लिए पैसा लिया था।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments