scorecardresearch
Tuesday, 2 September, 2025
होमदेशमैं मूल्य आधारित और शुचिता की राजनीति करता हूं : मंत्री किरोड़ी मीणा

मैं मूल्य आधारित और शुचिता की राजनीति करता हूं : मंत्री किरोड़ी मीणा

Text Size:

जयपुर, 29 अगस्त (भाषा) राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने शुक्रवार को कहा कि वह मूल्य आधारित शुचिता की राजनीति करते हैं।

उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई भी आरोप साबित कर दे तो वे राजनीति छोड़ देंगे।

मीणा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”मैं चरित्र और सिद्धांत से मजबूत हूं और मूल्य आधारित राजनीति करता हूं। शुचिता की राजनीति करता हूं लेकिन अनैतिक आचरण नहीं करता।”

नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल द्वारा उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाने के संदर्भ में मीणा ने कहा, ”एक किसान, एक कारखाना बता दे कि एक पाई ली है या चाय भी पी है तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।”

कृषि मंत्री ने कहा, ”मैं कुछ भी कर सकता हूं लेकिन मैं भ्रष्टाचार नहीं कर सकता। अगर कहीं भी प्रमाण मिल जाए तो मेरे को फांसी के फंदे पर लटका दिया जाए।”

बेनीवाल के आरोपों पर मीणा ने कहा, ”उन्होंने ऐसे कई गंभीर आरोप लगा दिए जिससे मैं दुखी हो गया और यह दुख कई दिन में मिटेगा।”

दरअसल, पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा-2021 रद्द करने को लेकर कृषि मंत्री मीणा और सांसद बेनीवाल के बीच बृहस्पतिवार शाम को एक लाइव टेलीविजन शो के दौरान तीखी बहस हुई। दोनों नेता इस शो से फोन के माध्यम से जुड़े थे।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के प्रमुख बेनीवाल ने राज्य सरकार पर मामले को दबाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। मीणा ने इस आरोप का पुरजोर खंडन किया है। दोनों नेताओं ने बहस के दौरान एक-दूसरे पर व्यक्तिगत कटाक्ष किए तथा एक-दूसरे के खिलाफ ‘बिकाऊ’ और ‘फर्जी आदमी’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया।

भाषा

पृथ्वी, रवि कांत

रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments