scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशमुझमें खराबी नहीं थी इसलिए लोगों ने मुझे माफ किया : कांग्रेस के पूव्र नेता लॉरेंको

मुझमें खराबी नहीं थी इसलिए लोगों ने मुझे माफ किया : कांग्रेस के पूव्र नेता लॉरेंको

Text Size:

पणजी, 12 मार्च (भाषा) गोवा में कांग्रेस इकाई के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष एलेक्सियो रेजिनाल्डो लॉरेंको ने हाल में हुए विधानसभा चुनाव में बतौर निर्दलीय कर्टोरिम सीट से जीत दर्ज की है। लॉरेंको ने शनिवार को कहा कि लोगों ने उन्हें माफ किया क्योंकि उनमें कोई खराबी नहीं थी।

उल्लेखनीय है कि लॉरेंको ने विधानसभा चुनाव से पहले टिकट मिलने के बावजूद तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के लिए कांग्रेस छोड़ दी थी। हालांकि, बाद में कांग्रेस में वापसी करने के बावजूद उन्हें टिकट नहीं मिला जिसके बाद उन्होंने बतौर निर्दलीय कर्टोरिम सीट से चुनाव लड़ा।

बृहस्पतिवार को आए चुनावी नतीजों में विजेता घोषित होने के बाद लॉरेंस ने भाजपा का समर्थन करने की घोषणा की, जो लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है।

उन्होंने कहा कि यह करिश्मा है कि ईश्वर ने उन्हें एक बार फिर जनता की सेवा करने के लिए चुना।

लॉरेंको ने ‘ पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैंने सोचा कि ईश्वर मुझे राजनीति से समाप्त कर कुछ और देना चाहता है। मेरा मानना था कि वह ईश्वर की योजना है लेकिन चमत्कार हुआ और मैं दोबारा निर्वाचित हुआ।’’

चुनाव में जीत के बारे में उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन का चमात्कार है।

उन्होंने कहा,‘‘यह ईश्वर की कृपा थी और दूसरा यह कि लोगों ने फिर से मुझमें विश्वास दिखाया। चूंकि मेरी मंशा साफ थी लोगों ने मेरी उम्मीदवारी का समर्थन किया।’’

लॉरेंको ने दावा किया कि यहां तक तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने और बाद में उसे छोड़ने के पीछे उनकी मंशा साफ थी।

उन्होंने कहा, ‘‘अब मैं अपने निर्वाचान क्षेत्र के लोगों के लिए कार्य करना चाहता हूं। मैं बहुत गंभीर हूं और मुझे फर्क नहीं पड़ता अगर मेरे लोगों के लिए मुझे मजदूर की तरह मेहनत करनी पड़े। उन्होंने मुझे माफ किया क्योंकि मुझमे खराबी नहीं थी।’’

भाषा धीरज शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments