scorecardresearch
Sunday, 2 June, 2024
होमदेशमुझे कांग्रेस की यात्रा का निमंत्रण नहीं मिला : अखिलेश यादव

मुझे कांग्रेस की यात्रा का निमंत्रण नहीं मिला : अखिलेश यादव

Text Size:

लखनऊ, 29 दिसंबर (भाषा) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का निमंत्रण नहीं मिला है और उन्होंने जोर देकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस दोनों एक ही हैं।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस द्वारा आमंत्रित किये जाने के सवाल पर बृहस्पतिवार को अखिलेश यादव ने कहा कि ‘हमारी भावनाएं उनकी यात्रा के साथ हैं, मुझे यात्रा के लिए कोई निमंत्रण नहीं मिला है।’ उन्होंने प्रश्‍न पूछने वाले पत्रकार से कहा कि ”अगर आपकी मोबाइल में आमंत्रण हो तो मुझे तुरंत दें।”

यादव ने कहा, ‘हमारी पार्टी का सिद्धांत अलग है, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों एक हैं।’

कांग्रेस ने कहा है कि उसने अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती और रालोद के जयंत चौधरी सहित गैर-भाजपा दलों के कई नेताओं को उत्तर प्रदेश में तीन जनवरी से शुरू होने वाली राहुल गांधी की यात्रा में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने पहले कहा था कि अखिलेश यादव के पार्टी कार्यक्रमों में ‘व्यस्तता’ के कारण कांग्रेस की यात्रा में भाग लेने की संभावना नहीं है।

यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी का कोई अन्य नेता यात्रा में भाग लेगा, चौधरी ने कहा कि पार्टी में इस संबंध में कोई चर्चा नहीं हुई है।

रालोद प्रमुख के भी यात्रा में हिस्सा लेने की संभावना नहीं है। रालोद के मुख्य प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा, ”मुझे नहीं लगता कि जयंत जी यात्रा में शामिल होंगे।”

भाषा आनन्द

रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments