नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) करण जौहर ने मंगलवार को कहा कि 2023 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय संपूर्ण मनोरंजक फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने पर वह दिल से बहुत आभारी हैं और इसे लेकर उनके दिल में बहुत उत्साह और जोश है।
‘कुछ कुछ होता है’, ‘कल हो ना हो’, ‘माई नेम इज खान’ जैसी हिट फिल्मों के लिए मशहूर निर्माता-निर्देशक, राष्ट्रीय पुरस्कार ग्रहण करने के लिए दिल्ली में हैं।
उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार के ‘रेड कार्पेट’ पर दूरदर्शन को बताया, ‘‘यह मेरा लगातार तीसरा राष्ट्रीय पुरस्कार है। 2021 में हमें यह ‘शेरशाह’ के लिए मिला था और 2022 में हमें ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए सर्वश्रेष्ठ वीएफएक्स और इस साल का सबसे संपूर्ण और लोकप्रिय मनोरंजन (पुरस्कार) मिला है। इस समय मैं बहुत जोश में हूं। इसके लिए मैं बहुत आभारी हूं।’’
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह अभिनीत ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से 2016 में आई ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के बाद जौहर ने निर्देशन में वापसी की है।
यह जौहर का लगातार तीसरा और कुल चौथा राष्ट्रीय पुरस्कार है। यह जौहर के लिए एक चक्र के पूरा होने जैसा है कि क्योंकि उन्हें अपनी पहली निर्देशित फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के लिए इसी श्रेणी में नामांकित किया गया था।
फिल्म निर्माता ने कहा, ‘‘जब भी हमें राष्ट्रीय पुरस्कार मिलता है, मुझे लगता है कि मैंने जूरी और दर्शकों का दिल जीतने और इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कुछ तो सही किया है। जूरी के प्रति बहुत बहुत सम्मान और आभार। मैं उत्साहित हूं, हमें जिस श्रेणी में पुरस्कार मिल रहा है उसमें तीन शब्द हैं, ‘संपूर्ण’, ‘लोकप्रिय’ और ‘मनोरंजक’, तो एक निर्देशक को और क्या चाहिए? यह और भी खास है क्योंकि मेरा पहला राष्ट्रीय पुरस्कार इसी श्रेणी में ‘कुछ कुछ होता है’ (पहली फिल्म) के लिए मिला था। इसलिए 27 साल बाद उसी श्रेणी में आना मेरे लिए एक भावुक क्षण है।’’
वर्ष 2021 में जौहर ने ‘शेरशाह’ के लिए विशेष जूरी पुरस्कार जीता, 2022 में उन्होंने ‘ब्रह्मास्त्र: भाग एक – शिवा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ वीएफएक्स का विशेष पुरस्कार जीता और इस साल ‘रॉकी और रानी…’ के लिए वर्ष का सबसे संपूर्ण और लोकप्रिय मनोरंजक फिल्म का पुरस्कार जीता।
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का निर्माण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने किया था।
भाषा सुरभि नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.