जयपुर, 10 मार्च (भाषा) अभिनेता फरदीन खान का कहना है कि वह ऐसे काम करने के लिए बहुत उत्सुक हैं जिनका कोई सार्थक उद्देश्य हो और वह दक्षिण सिनेमा में भी काम करने के लिए तैयार हैं।
‘प्रेम अगन’, ‘जंगल’, ‘प्यार तूने क्या किया’ और ‘नो एंट्री’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिका से पहचान बनाने वाले फरदीन ने पिछले वर्ष 14 साल बाद ‘नेटफ्लिक्स सीरीज’ ‘हीरामंडी’ के साथ पर्दे पर वापसी की। इसके बाद उन्होंने ‘खेल खेल में’ और ‘विस्फोट’ जैसी फिल्में भी कीं।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह दक्षिण सिनेमा में काम करना चाहेंगे, अभिनेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘सही अवसर मिलने पर मैं इसके लिए तैयार हूं।’’
वह रविवार को जयपुर में ‘इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (आईफा)’ अवॉर्ड्स 2025 में संबोधित कर रहे थे।
फरदीन ने कहा कि वह ऐसे समय में वापसी करके खुश हैं जब भारतीय सिनेमा के लिए चीजें अच्छी हो रही हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा की तरह कुछ सार्थक काम करने के लिए उत्सुक हूं। मैं अपने कॅरियर के एक अलग दौर और चरण में हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भूमिकाएं चाहे सकारात्मक हों या फिर नकारात्मक हों, ईमानदारी से कहूं तो काम करके खुशी मिलती है। भारतीय सिनेमा के लिए यह बहुत अच्छा समय है।’’
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.