तिरुवनंतपुरम, नौ अप्रैल (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने बुधवार को कहा कि न तो वह और न ही उनकी पार्टी ‘अवैध भुगतान’ घोटाले में उनकी बेटी के खिलाफ धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) की कार्रवाई को गंभीरता से ले रही है और इससे उन पर किसी भी तरह का असर नहीं पड़ेगा।
विजयन ने कहा कि उन्हें पता है कि इस कदम के पीछे की मंशा उन्हें निशाना बनाना है।
मुख्यमंत्री ने बुधवार शाम आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों द्वारा इस संबंध में पूछे गए सवालों के जवाब में कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि आपको मेरा खून चाहिए, लेकिन यह आपको आसानी से नहीं मिलेगा। आप मेरे इस्तीफे की उम्मीद कर सकते हैं।’’
उन्होंने कहा कि एसएफआईओ का मामला अदालत में है और इसे कानूनी तरीके से निपटाया जाएगा।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता विजयन की यह टिप्पणी इन खबरों के बीच आई है कि प्रवर्तन निदेशालय उनकी बेटी के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी कर रहा है, जो कथित ‘अवैध भुगतान’ घोटाले में पहले ही एसएफआईओ की जांच का सामना कर रही हैं।
मीडिया में ऐसी भी खबरें आईं कि केंद्रीय कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने एसएफआईओ मामले में विजयन की बेटी के खिलाफ अभियोजन कार्यवाही की मंजूरी दे दी है।
विजयन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मीडिया इस तथ्य को नजरअंदाज कर रहा है कि उनकी बेटी की आईटी कंपनी को निजी खनन कंपनी सीएमआरएल से जो राशि प्राप्त हुई थी उस पर आयकर और जीएसटी का भुगतान किया गया था।
भाषा धीरज देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.