scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमदेशदिल्ली की महिलाओं को जल्द ही 1,000 रुपये की सहायता प्रदान करने के लिए प्रबंध कर रहा हूं: केजरीवाल

दिल्ली की महिलाओं को जल्द ही 1,000 रुपये की सहायता प्रदान करने के लिए प्रबंध कर रहा हूं: केजरीवाल

Text Size:

नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि वह दिल्ली में महिलाओं को जल्द ही प्रतिमाह एक हजार रुपये सहायता देने के लिए प्रबंध कर रहे हैं।

दिल्ली सरकार ने अपने 2024-25 के बजट में 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को प्रति माह 1,000 रुपये प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना की घोषणा की थी।

केजरीवाल ने कहा, ”मैं वह काम बहुत जल्द करने वाला हूं, जिससे आपके बैंक खातों में 1,000 रुपये जमा हो जाएंगे।”

उत्तरी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में पदयात्रा करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी पर जनता का पैसा ‘चोरी’ करने का आरोप लगाया और मुफ्त बिजली व पानी उपलब्ध कराने की अपनी योजनाओं का भी बचाव किया।

उन्होंने कहा, “भाजपा का कहना है कि केजरीवाल मुफ्त बिजली, पानी या (महिलाओं को) 1,000 रुपये देकर पैसा बर्बाद कर रहे हैं, लेकिन मैं कम से कम लोगों पर पैसा खर्च तो कर रहा हूं। आपकी (भाजपा) तरह लोगों का पैसा चोरी तो नहीं कर रहा।”

उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना पर निशाना साधते हुए ‘आप’ प्रमुख ने कहा, “जब मैं जेल में था तो उपराज्यपाल ने छह महीने तक दिल्ली में सरकार चलाई। उन्होंने इस तरह से सरकार क्यों नहीं चलाई कि लोग कहते कि उन्हें केजरीवाल नहीं बल्कि उपराज्यपाल चाहिए।”

केजरीवाल ने लोगों से भाजपा को वोट न देने का आग्रह करते हुए एक बार फिर दावा किया कि भगवा पार्टी आप सरकार की तरफ से 10 साल से दी जा रहीं सभी मुफ्त सुविधाएं बंद कर देगी।

अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आप के नेता केजरीवाल विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्राएं कर रहे हैं।

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments