नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद कहा कि वह तुरंत श्रीनगर के लिए रवाना हो रहे हैं।
दक्षिण कश्मीर के प्रमुख पर्यटक स्थल पहलगाम में आतंकवादी हमले में कई लोगों मौत हो गई और कम से कम 20 अन्य घायल हो गए।
गृह मंत्री ने कहा, ‘‘मैं सभी एजेंसियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक करने के लिए शीघ्र ही श्रीनगर रवाना हो रहा हूं।’’
शाह ने कहा, ‘‘मैंने प्रधानमंत्री मोदी को जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटना के बारे में जानकारी दी है। संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की है।’’
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
भाषा
नेत्रपाल पवनेश
पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.