scorecardresearch
Thursday, 17 July, 2025
होमदेशउल्फा (आई) नेता परेश बरुआ के संपर्क में हूं लेकिन निकट भविष्य में बातचीत की संभावना नहीं : हिमंत

उल्फा (आई) नेता परेश बरुआ के संपर्क में हूं लेकिन निकट भविष्य में बातचीत की संभावना नहीं : हिमंत

Text Size:

गुवाहाटी, एक जनवरी (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को कहा कि वह यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (इंडिपेंडेंट) गुट के वार्ता विरोधी धड़े के नेता परेश बरुआ के संपर्क में हैं लेकिन निकट भविष्य में उस धड़े के साथ बातचीत की संभावना नहीं है।

शर्मा ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, ‘राज्य का राजनीतिक प्रमुख होने के नाते, मैं उनसे संपर्क बनाए रखूंगा। मैं आमतौर पर हर तीन या छह महीने में उनसे बात करता हूं और मैं जल्द ही उनसे फिर बात करने की योजना बना रहा हूं, लेकिन मुझे उम्मीद नहीं है कि वह तुरंत बातचीत के लिए आएंगे।’

उन्होंने कहा कि बरुआ के लिए संप्रभुता का मुद्दा छोड़ना आसान नहीं है, लेकिन उन्हें यह समझना होगा कि असम के लोग अब इसे नहीं चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘वह राज्य के लोगों के लिए लड़ रहे हैं लेकिन लोग विकास चाहते हैं, स्वतंत्र असम नहीं।’

शर्मा ने कहा, ‘उल्फा का मांगपत्र कई दशक पहले तैयार किया गया था और अगर बरुआ आते हैं तथा 15 दिन राज्य में रहते हैं, तो वह भी मांगों को बदल देंगे क्योंकि असम में अब शांति है।’

उन्होंने कहा, ‘हमने बातचीत के रास्ते खुले रखे हैं लेकिन हमें निकट भविष्य में बातचीत की संभावना नहीं दिख रही है। यह एक लंबी प्रक्रिया है जो बनी रहेगी।’

उल्फा के वार्ता समर्थक धड़े के साथ हाल ही में हस्ताक्षरित त्रिपक्षीय समझौते के संबंध में शर्मा ने कहा कि उस समझौते से एक झटके में राज्य के मूल लोगों को राजनीतिक और भूमि अधिकार प्राप्त हो गए है।

भाषा अविनाश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments