scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशहिजाब विवाद के कारण मुझे धमकी भरे फोन किए जा रहे है: भाजपा विधायक ने कहा

हिजाब विवाद के कारण मुझे धमकी भरे फोन किए जा रहे है: भाजपा विधायक ने कहा

Text Size:

मेंगलुरु (कर्नाटक) 12 फरवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और उडुपी से विधायक के रघुपति भट ने कहा कि हिजाब मामले के एक बड़े विवाद में बदल जाने के बाद उन्हें अज्ञात लोग फोन करके धमकी दे रहे हैं।

कर्नाटक में पैदा हुए हिजाब विवाद के केंद्र उडुपी में महिलाओं के प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज की विकास समिति के अध्यक्ष भट ने संवाददाताओं से शुक्रवार को यहां कहा कि उन्हें धमकी देने के लिए आ रहे अधिकतर फोन विदेशों से इंटरनेट कॉल के जरिए किए गए हैं।

भाजपा विधायक ने कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं, जो उनके लिए नई बात नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें स्थानीय नंबर से भी कई फोन आ आए हैं और उन्होंने राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र को इसकी जानकारी दे दी है।

उन्होंने कहा कि उन्हें अतीत में भी इस प्रकार की धमकियां मिल चुकी हैं और वह इनसे डरते नहीं हैं।

विधायक ने दावा किया कि उडुपी के मुसलमान उनके साथ हैं और जिले के काजियों ने इस मामले पर उन्हें समर्थन दिया है।

भट ने दोहराया कि उडुपी पीयू कॉलेज में जिन छह छात्राओं ने कक्षाओं में हिजाब पहनने की जिद की थी, उन्हें कुछ तत्वों ने गुमराह किया था।

भाषा सिम्मी उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments