scorecardresearch
शुक्रवार, 18 अप्रैल, 2025
होमदेशमैं शाहरुख खान से ज्यादा व्यस्त हूं: अनुराग कश्यप

मैं शाहरुख खान से ज्यादा व्यस्त हूं: अनुराग कश्यप

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर उन लोगों को करारा जवाब दिया, जो मानते हैं कि वह अब फिल्म उद्योग से दूर हो गए हैं।

कश्यप ने कहा कि वह शाहरुख खान से भी ज्यादा व्यस्त हैं और इस साल उनकी पांच फिल्में रिलीज होने वाली हैं।

कश्यप ने हाल में घोषणा की थी कि वह मुंबई छोड़कर दक्षिण भारत के शहर में बसने जा रहे हैं। उन्होंने अपने ताजा सोशल मीडिया पोस्ट में ‘ट्रोल’ को करारा जवाब दिया।

प्रसिद्ध फिल्मकार कश्यप ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘मैंने सिर्फ शहर बदला है, फिल्म बनाना नहीं छोड़ा। जो लोग सोचते हैं कि मैं निराश हो चुका हूं और अब कहीं नहीं हूं, तो बता दूं कि मैं यहीं हूं और शाहरुख खान से भी ज्यादा व्यस्त हूं (मुझे होना भी चाहिये, क्योंकि मैं उतने पैसे नहीं कमाता)।’

कश्यप ने कहा, ‘मेरे पास 2028 तक समय नहीं है। उम्मीद है कि इस साल मेरे निर्देशन में बनी पांच फिल्में प्रदर्शित होंगी या अभी तीन और अगले साल की शुरुआत में दो फिल्में आएंगी। मैं इतना व्यस्त हूं कि एक दिन में तीन परियोजनाओं को मना कर देता हूं।’

कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म ‘केनेडी’ (2023) का कान फिल्म महोत्सव में प्रीमियर हुआ था। फिल्म में मेघा बर्मन, सनी लियोनी और राहुल भट्ट ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म अभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं हुई है। वह बतौर अभिनेता 2024 में ‘महाराजा’ और ‘राइफल क्लब’ जैसी फिल्मों में दिखे थे।

भाषा योगेश दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments