scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअपराध'मुझे फंसाया जा रहा है,' नौकरानी को बंधक रखने वाली आरोपी BJP नेता सीमा पात्रा गिरफ्तारी के बाद बोली

‘मुझे फंसाया जा रहा है,’ नौकरानी को बंधक रखने वाली आरोपी BJP नेता सीमा पात्रा गिरफ्तारी के बाद बोली

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने डीजीपी नीरज सिन्हा से पूछा कि अब भाजपा से निलंबित कर दी गई नेता सीमा पात्रा के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई जिनपर 29 वर्षीय आदिवासी घरेलू सहायिका को प्रताड़ित करने का आरोप है.

Text Size:

नई दिल्ली: झारखंड पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निलंबित नेता सीमा पात्रा को आदिवासी घरेलू सहायिका सुनीता (29) को प्रताड़ित करने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. पात्रा, भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक सेवानिवृत्त अधिकारी की पत्नी हैं.

सुनीता का एक वीडियो सोशल मीडिया मंचों पर प्रसारित हो गया था, जिसमें वह आपबीती सुना रही थी. इस वीडियो को लेकर विवाद खड़ा होने के भाजपा ने पात्रा को निलंबित कर दिया था.

गिरफ्तारी के बाद पात्रा ने कहा कि ‘मुझ पर लगाए गए सारे आरोप झूठे और राजनीतिक तौर पर मोटिवेटेड हैं. मुझे फंसाया जा रहा है.’

सूत्रों ने बताया कि एक सरकारी कर्मचारी से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए रांची पुलिस ने पिछले हफ्ते महिला को पात्रा के आवास से छुड़ाया था और मंगलवार को एक मजिस्ट्रेट के समक्ष घरेलू सहायिका का बयान दर्ज किया था.

पात्रा ने कथित तौर पर महिला को रांची के अशोक नगर इलाके में अपने आवास में कई वर्षों तक बंदी बनाकर रखा था.

झारखंड बीजेपी ने कहा, ‘पात्रा की पार्टी से प्राथमिक सदस्यता खत्म कर दी गई है साथ ही उन्हें इस संबंध में कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है.’

पार्टी ने यह भी कहा कि जांच के लिए एक कमेटी भी बनाई गई है. कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. भारतीय जनता पार्टी में ऐसे लोगों के लिए कोई जगह नहीं है.

पार्टी के प्रवक्ता ने यह भी कहा, ‘एससी और एसटी समुदायों पर हो रहे अत्याचारों के प्रति भाजपा की जीरो टॉलरेंस है. भाजपा नेता सीमा पात्रा के घर में काम करने वाली नौकरानी की बर्बरता की घटना जब सार्वजनिक हुई तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया है.

बता दें कि नौकरानी का वीडियो वायरल होने के बाद झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने भी मंगलवार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नीरज सिन्हा से पूछा था कि पात्रा के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई.

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने मंगलवार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नीरज सिन्हा से पूछा कि अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निलंबित कर दी गई नेता सीमा पात्रा के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई जिनपर 29 वर्षीय आदिवासी घरेलू सहायिका को प्रताड़ित करने का आरोप है.

भाजपा ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी की पत्नी पात्रा को निलंबित कर दिया है. इससे पहले एक वीडियो में पीड़िता सुनीता अपनी आपबीती सुना रही थी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

राजभवन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि बैस ने रांची के अशोक नगर में रोड नंबर 1 निवासी पात्रा द्वारा अमानवीय तरीके से सुनीता को प्रताड़ित किए जाने की खबर का संज्ञान लिया है.

बयान के मुताबिक, ‘राज्यपाल ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक से पूछा है कि पुलिस द्वारा अब तक दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई है. राज्यपाल ने पुलिस की ढिलाई पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की है.’

क्या था पूरा मामला

बता दें कि पिछले दिनों एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ जिसमें एक महिला बहुत ही बुरे हालात में नजर आ रही है और वह कह रही है कि किस तरह से उसकी मालकिन ने 8 साल से उसे कैद करके रखा है. पीड़िता ने अपना नाम सुनीता बताया है.

वह वीडियो में बोल रही है कि उसे रॉड से पीटा जाता था और गर्म तवे से कई बार जला तक दिया गया है. फिलहाल सुनीता का इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है. सीमा पात्रा रिटायर्ड आईएएस महेश्वर पात्रा की पत्नी हैं और भारतीय जनता पार्टी की नेता भी है.

रिम्स में इलाज के दौरान पीड़िता की सुरक्षा के लिए दो महिला सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है. मेडिकल फिट होने के बाद पीड़िता सुनीता को कोर्ट में प्रोड्यूस किया जाएगा जिसके बाद 164 का बयान दर्ज किया जाएगा. पीड़िता के 164 के तहत बयान दर्ज करने के बाद रिटायर्ड आईएएस की पत्नी सीमा पात्रा की मुश्किलें बढ़ सकती है.


यह भी पढ़ें: रांची में आदिवासी महिला को प्रताड़ित करने वाली भाजपा नेता पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई: राज्यपाल


 

share & View comments