मुंबई, तीन मई (भाषा) शिवसेना नेता एवं मंत्री योगेश कदम ने शनिवार को खुद को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे का बड़ा प्रशंसक बताया और कहा कि उनके जैसे व्यक्ति को उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उबाठा) से हाथ नहीं मिलाना चाहिए।
महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री की यह टिप्पणी चचेरे भाई राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के बीच सुलह की अटकलों के बाद आई है।
राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के बीच संभावित सुलह से जुड़े सवाल पर कदम ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं (राज) ठाकरे का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और बचपन से ही उनके भाषण सुनता आ रहा हूं। आज भी सुनता हूं। मैं चाहता हूं कि राज ठाकरे जैसे व्यक्ति को उद्धव जी के साथ नहीं जाना चाहिए। लेकिन इस पर (उद्धव के साथ जाने) वह खुद फैसला लेंगे।’’
राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे ने संकेत दिए हैं कि ‘‘मामूली मतभेद’’ भुलाकर चचेरे भाई हाथ मिला सकते हैं, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है।
भाषा शफीक माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.