scorecardresearch
शुक्रवार, 16 मई, 2025
होमदेशपत्नी की हत्या के जुर्म में पति को 10 साल कैद की सजा

पत्नी की हत्या के जुर्म में पति को 10 साल कैद की सजा

Text Size:

मुजफ्फरनगर (उप्र), 16 मई (भाषा) मुजफ्फरनगर की एक अदालत ने एक व्यक्ति को अपनी पत्नी की हत्या के जुर्म में 10 साल कैद की सजा सुनाई है। एक सरकारी वकील ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मुजफ्फरनगर की अपर जिला न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) नेहा गर्ग ने अंकुर जैन (पति) को दहेज हत्या तथा दहेज निषेध अधिनियम के तहत दोषी ठहराते हुए उस पर 35,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।

इसी मामले में आरोपी रेखा जैन (अंकुर जैन की मां) को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया।

सरकारी वकील अरुण जावला ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि 14 फरवरी 2018 को यहां कोतवाली थाना अंतर्गत मोतीमहल मोहल्ले में सारिका नामक महिला की हत्या कर दी गई थी।

सारिका की शादी 14 नवंबर 2014 को अंकुर जैन से हुई थी। पीड़िता के परिवार द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उन्होंने आरोप लगाया कि पीड़ित महिला को दहेज के लिए परेशान किया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई।

भाषा सं जफर वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments