scorecardresearch
Saturday, 22 February, 2025
होमदेशदहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने रचाई दूसरी शादी

दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने रचाई दूसरी शादी

Text Size:

नोएडा (उप्र), 22 जनवरी (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर-49 थाना में एक महिला ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न तथा दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति द्वारा कथित दूसरी शादी करने की शिकायत दर्ज कराई है।

नोएडा सेक्टर-49 पुलिस थाना के थानाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि नेहा नागर ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति अनुपम डागर, ससुर जयकरण, सास मुकेश तथा देवर दीपक आदि ने उसके साथ मारपीट कर उसका उत्पीड़न किया।

महिला ने ससुराल पक्ष पर दहेज के रूप में 20 लाख रुपये की मांग करने का भी आरोप लगाया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसको बिना तलाक दिए ही पति ने राखी चौहान नामक महिला से दूसरी शादी कर ली है।

उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिंह ने बताया कि आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है।

भाषा सं. धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments