आगरा (उप्र), 18 फरवरी (भाषा) उत्तरप्रदेश में आगरा के इरादत नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सहायक पुलिस आयुक्त वीरेंद्र कुमार ने मंगलवार को बताया कि सोमवार शाम इरादत नगर थाना क्षेत्र के बाग खिन्नी गांव में केशव नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी राधा (32) पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि केशव ने राधा के गले और पेट पर कई वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिसने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतका के भाई नीरज ने बताया, ‘‘ केशव के गुजरात की एक महिला से अवैध संबंध थे और राधा को इन संबंधों की जानकारी हो गई थी। गुजरात वाली महिला ने केशव को राधा की हत्या के लिए उकसाया था।’’
सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि अभी तक की जांच में अवैध संबंधों की बात सामने आ रही है, विस्तृत जांच की जा रही है और आरोपी केशव की तलाश की जा रही है।
भाषा सं सलीम शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.